"तेजस्वी की यात्रा का मकसद सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना", भाजपा ने कहा- दोहरा चरित्र दिखाकर वे बिहार की राजनीति को दूषित कर रहे
Friday, Dec 06, 2024-02:59 PM (IST)
पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा (Prabhakar Kumar Mishra) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' पर तंज कसते हुए कहा कि यादव तुष्टीकरण यात्रा पर निकले हैं।
"सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ना है तेजस्वी की यात्रा का मकसद"
मिश्रा ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी कहां और किन लोगों का दर्शन कर रहे हैं, यह पूरा बिहार देख रहा है। इनकी यात्रा का मकसद संवाद करना नहीं सामाजिक सौहार्द्र और समरसता को भंग करना है। अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी एक धर्म विशेष के लोगों में उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उल्टी-सीधी बातें कर समाज में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं। ये राजद कार्यकर्ताओं के दर्शन करने नहीं, बल्कि उनके बीच नफरत के बीज बोने निकले हैं।
"तेजस्वी को थोड़ा-लिख लेना चाहिए..."
प्रभाकर कुमार मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी को थोड़ा-लिख लेना चाहिए और जानकारों से ज्ञान ले लेना चाहिए कि सेक्युलर का मतलब क्या होता है। दरगाहों पर मत्था टेकने, मुल्ला-मौलवियों के साथ गुफ्तगू करने और एक धर्म विशेष के लोगों की पीठ पोंछने से कोई सेक्युलर नहीं बन जाता। दोहरा चरित्र दिखाकर नेता प्रतिपक्ष बिहार की राजनीति को दूषित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के तुष्टीकरण वाले व्यवहार और आचरण को बिहार की जनता देख रही है। 2025 में जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि वे जिंदगी भर याद रखेंगे।