प्रशांत किशोर को प्रशासन ने निजी जमीन पर भी कैंप लगाने से रोका, मरीन ड्राइव के पास लगाया जा रहे थे टैंट

Sunday, Jan 12, 2025-04:18 PM (IST)

पटना: आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को प्रशासन ने कैंप बनाने से रोका। BPSC छात्रों के समर्थन में पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को प्रशासन निजी जमीन पर भी कैंप टेंट लगाने नहीं दे रही है। 12 जनवरी 2025 को पटना में मरीन ड्राइव पर LCT कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट के बगल में एक निजी जमीन पर जन सुराज का कैंप लग रहा था, जिसे प्रशासन ने रोक दिया है।

बता दें कि जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों की मांगों को लेकर दो जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर हैं। इस दौरान छह जनवरी को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया और शाम तक अदालत ने उन्हें जमानत भी दे दी गई। सात जनवरी की सुबह किशोर की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। इस कड़ी में शनिवार को जन सुराज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा। राज्यपाल ने किशोर की तबीयत की जानकारी उनसे ली है। इसके बाद राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से अनशन तोड़ने की अपील भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static