नगर पालिका संशोधन विधेयक को लेकर सरकार और मेयरों में तनातनी, कॉन्क्लेव का किया बॉयकाट
Friday, Aug 02, 2024-10:18 AM (IST)
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बीते गुरुवार को नगर विकास विभाग के द्वारा कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन मौजूद रहें। वहीं इस दौरान नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में मेयरों द्वारा कॉन्क्लेव का बायकॉट कर दिया।
नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में मेयरों का हल्ला बोल
मेयरों द्वारा कॉन्क्लेव का बायकॉट करते हुए कहा गया कि सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है। यह विधायक, अफसरशाही को बढ़ावा देगा। जब तक सरकार विधेय़क वापस नहीं लेगी, तब तक मेयरों का विरोध जारी रहेगा। दरअसल, जिस बैठक से मेयरों ने बायकाट किया, उसमें नगर विकास मंत्री और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दोनों कार्यक्रम में बैठे रहे। इस बीच मेयरों ने बायकाट करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार केवल मौखिक आश्वासन दे रही है। जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक विरोध जारी रहेगा।
'विभागीय बैठक का बहिष्कार करना सिर्फ राजनीतिक एजेंडा'
वहीं, मंत्री नितिन नवीन ने नगर विकास विभाग के कॉन्क्लेव से मेयरों के द्वारा बहिष्कार करने के विरोध में प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार मेयरों की बात को सुनकर उस पर विचार करने के लिए राजी है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग उनकी सुनवाई में किसी भी बातों को खारिज करता तो वह विरोध सही था। इतनी बड़ी विभागीय बैठक का बहिष्कार करना सिर्फ राजनीतिक एजेंडा है।