"तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं", सपा प्रमुख Akhilesh Yadav बोले- चुनाव के बाद स्थिति बदल गई है..
Thursday, Nov 13, 2025-11:11 AM (IST)
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल (Bihar Exit Polls 2025) की आलोचना की और कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद स्थिति बदल गई है और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
"जनता ने विधेयकों के लिए वोट दिया"- अखिलेश
अखिलेश यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, "जनता ने विधेयकों के लिए वोट दिया है; तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। महागठबंधन को रोकने के लिए भाजपा जानबूझकर अपने ही लोगों से एग्जिट पोल करवा रही है।" राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि 14 नवंबर को होने वाली मतगणना से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में हेरफेर करने की कोशिश की जा सकती है।
"मतगणना को धीमा करने की हर संभव कोशिश करेगा NDA"- तेजस्वी
तेजस्वी यादव के अनुसार, एनडीए "मतगणना को धीमा करने की हर संभव कोशिश करेगा" और "लोकतंत्र की हत्या" करते हुए "लोगों में भय पैदा करने" की कोशिश करेगा। उन्होंने हाल ही में लाल किले के पास हुए दिल्ली विस्फोट के लिए केंद्र की आलोचना की, जिसमें कम से कम 8 लोग मारे गए थे।यादव ने एक सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा, "इस बार वे (एनडीए) मतगणना को धीमा करने की हर संभव कोशिश करेंगे। वे जिला मुख्यालयों में भय पैदा करेंगे। वे उन जगहों पर कुछ नहीं करेंगे जहाँ बम विस्फोट हुआ हो। लेकिन वे लोकतंत्र की हत्या करने के लिए बिहार के सभी जिलों में सैन्य फ्लैग मार्च निकालेंगे ताकि लोगों में भय पैदा हो।"

