तेजस्वी ने शेयर किया NMCH का वीडियो, नीतीश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की खोली पोल

7/9/2020 1:04:12 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर रुख आख्तियार किया हुआ है। इसी बीच तेजस्वी ने एनएमसीेएच का एक और वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा कि बिहार की भयावह स्थिति देखिए। कोरोना वार्ड में 2 दिन से मृत मरीजों के शव रखे है। स्वस्थ मरीज बगल वाले बेड पर लेटे है। कोई डॉक्टर, नर्स और कर्मी नहीं है। परिजन देखभाल कर रहे है। डॉक्टर, नर्स और वेंटिलेटर मुख्यमंत्री आवास भेज दिए गए है चूंकि वहां भी 60 कोरोना पॉजिटिव केस है।



वहीं जो युवक वार्ड में इस वीडियो को बना रहा है, उसने भी मास्क नहीं पहना है। इससे यह बात स्पष्ट हो रही है कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष के द्वारा नीतीश सरकार की नाकामियों को गिनवाया जा रहा है। इतना ही नहीं वह नीतीश कुमार की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static