VIDEO: जनता बोली सड़क दो,स्कूल-कॉलेज दो... अपने ही इलाके में जनता के बीच घिर गए Tejashwi Yadav
Wednesday, Jan 25, 2023-04:00 PM (IST)
हाजीपुर:बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव(Deputy CM Tejashwi Yadav) अपने चुनावी क्षेत्र राघोपुर (Raghopur) पहुंचे थे, लेकिन यहां तेजस्वी यादव के सामने लोगों ने भारी बवाल कर दिया। तेजस्वी क्षेत्र के विकास योजनाओं (development plans) के शिलान्यास के लिए पहुंचे थे, लेकिन रास्ते में ही महादलित टोले के लोगों ने सड़क पर लेट तेजस्वी के काफिले को रोक दिया।