Mokama murder case: “बिहार में चुनावी हिंसा पर फूटा तेजस्वी यादव का गुस्सा, कहा—हथियार नहीं, विकास की बात होनी चाहिए!”

Thursday, Oct 30, 2025-08:34 PM (IST)

Mokama murder case: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोकामा हत्याकांड ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। इस मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब आचार संहिता लागू है, तब भी कुछ लोग बंदूक लेकर घूम रहे हैं — यह प्रशासन की नाकामी दर्शाता है।

तेजस्वी यादव ने कहा – हिंसा की कोई जरूरत नहीं

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “हम कभी हिंसा के पक्षधर नहीं रहे हैं। चुनाव लोकतंत्र का पर्व है, इसमें गोलियां नहीं चलनी चाहिए।”
उन्होंने सवाल उठाया कि जब आचार संहिता लागू है, तब भी हथियार लेकर लोग खुलेआम घूम रहे हैं — आखिर प्रशासन क्या कर रहा है?

प्रधानमंत्री पर बोला सीधा हमला

तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री 30 साल पुरानी बातें करते हैं, लेकिन 30 मिनट पहले क्या हुआ, उस पर कोई चर्चा नहीं करते।”
उन्होंने मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या और सीवान में एएसआई की गला रेतकर हत्या का जिक्र करते हुए कहा — “ये कौन लोग हैं जो बिहार को अपने कब्जे में लेकर बैठे हैं?”

‘हार की बौखलाहट में अपराध को संरक्षण’

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में शासन-प्रशासन के कई लोग अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “ये लोग हार की बौखलाहट में हैं, बिहार की जनता इसका जवाब देगी। कभी 200 राउंड गोलियां चलती हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती, कभी हत्या हो जाती है और सब चुप रहते हैं।”

‘वादे नहीं, प्रण निभाएंगे’ – तेजस्वी यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा, “हम जुमलेबाज नहीं हैं। मैंने जो कहा है, वो प्रण है — प्राण न्योछावर करके भी उसे पूरा करूंगा।” उन्होंने कहा, “मेरी उम्र भले कम हो, पर जुबान पक्की है।”

राजनीतिक पारा चढ़ा, माहौल में तनाव

मोकामा गोलीकांड और सीवान हत्या कांड ने बिहार में चुनावी तनाव को और बढ़ा दिया है। अब इस पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है, जहां हर दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static