पत्नी के साथ पटना पहुंचे RJD नेता तेजस्वी यादव, आज महावीर मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

Monday, Dec 13, 2021-01:11 PM (IST)

 

पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री के साथ देर रात गुपचुप तरीके से पटना पहुंच चुके हैं। वह आज अपनी पत्नी के साथ महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही तेजस्वी अपनी पत्नी के साथ पटन देवी भी जा सकते हैं।

हालांकि पटना में बहू भोज का आयोजन खरमास खत्म होने के बाद ही किया जाएगा। मान्यता के अनुसार, खरमास में कोई शुभ कार्य नहीं होता है। इसलिए दावत का आयोजन 15 जनवरी के बाद करने की तैयारी है। वहीं तेजस्‍वी यादव की मां राबड़ी देवी शनिवार की शाम ही पटना आ गई थीं। उन्‍होंने बताया कि वे जल्‍द ही अपने बेटे की शादी की मिठाई सभी लोगों को खिलाएंगी।

बता दें कि तेजस्वी यादव ने दिल्ली में रेचल से शादी की है, जो उनकी बचपन की दोस्त भी बताई जा रही हैं। तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली के सैनिक फार्म से हुई है, जिसे काफी गोपनीय रखा गया था। शादी में तेजस्वी के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। इसके अतिरिक्त शादी में कुल 50 मेहमानों की मौजूदगी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static