तेजस्वी यादव ने 'बिहार कार रैली' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- बिहार कई पर्यटकीय स्थलों का संगम
Friday, Sep 22, 2023-03:15 PM (IST)

पटना: शुक्रवार को माननीय उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने "बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर" को 5 देशरत्न मार्ग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने संबोधन में तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार न केवल धार्मिक बल्कि आध्यात्मिक रूप से कई पर्यटकीय स्थलों का संगम है। यहां भगवान बुद्ध, महावीर, गुरु गोबिंद सिंह जी हुए, सीता मैया की जन्मभूमि यहीं है, समुंद्र मंथन जिस पर्वत से हुआ, वह मंदार पर्वत यहीं है। ऐसे सभी पर्यटकीय स्थलों का प्रचार प्रसार और वहां सुविधाओं का निर्माण करना हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार के पर्यटन स्थलों के विविध तरीकों से ब्रांडिंग का कार्य पर्यटन विभाग के द्वारा किया जा रहा है। विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं के जरिए राज्य के पर्यटन स्थलों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हम लोगों ने कुछ दिन पहले फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया था। उसी दिन हमने बिहार के पर्यटन स्थलों की रील मेकिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था, इसमें भी हजारों प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया है, इसका परिणाम थोड़े दिनों के बाद आने वाला है। इस बीच आज से हम कार रैली को रवाना कर रहे हैं, जो बिहार के विभिन्न सांस्कृतिक और विरासत से जुड़े पर्यटन स्थलों तक जाएगी और वहां विविध माध्यमों से बिहार के पर्यटकीय स्थलों का प्रचार प्रसार करेगी। इस कार रैली में 15 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जा रहा है, इनके अतिरिक्त 30 बाइक सवार भी शामिल हैं जो पटना शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सभ्यता द्वार से प्रारंभ होकर गया-बोधगया-गेहलौर घाटी-राजगीर होते हुए रोहतास के तुतला भवानी जलप्रपात तक जाएंगे।
विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि पटना से बोधगया के कन्वेंशन सेंटर पहुंचने के बाद गया जी धाम में विष्णुपद मंदिर दर्शन फिर शाम में बोधगया में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। वहीं दूसरे दिन बोधगया से सभी दशरथ मांझी द्वार के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद सभी विश्व शांति स्तूप राजगीर पहुंचेंगे। राजगीर से वापस रैली बोधगया आएगी। तीसरे दिन कार रैली बोधगया से तुतला भवानी जलप्रपात, रोहतास के लिए रवाना होगी और वहां सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर अपने नाम की सार्थकता व उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए बिहार के पर्यटकीय स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। मौके पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर, पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय, उप निदेशक प्रदीप गुप्ता, महाप्रबंधक सह वरीय परियोजना पदाधिकारी पर्यटन विभाग अभिजीत कुमार, जेपी पांडेय, लीना कुमारी, रंजन कुमार, मुकुंद कुमार वर्मा, अजय कुमार आदि पदाधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।