204 दिनों बाद राघोपुर पहुंचे तेजस्वी ने देखा दियारा का कटाव, विकास कार्यों को लेकर सरकार पर मढ़ा दोष
Friday, Jun 25, 2021-05:35 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राघोपुर दियारा में हो रहे कटाव का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
लगभग 204 दिनों बाद राघोपुर पहुंचे तेजस्वी यादव ने कार सहित नाव पर सवार होकर गंगा नदी की वजह से दियारा में हो रहे कटाव का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार द्वेष की भावना से काम कर रहे हैं, जिसके चलते इस इलाके में विकास की रफ्तार धीमी पड़ गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब हम डिप्टी सीएम थे तो 900 करोड़ खर्च कर विकास का काम किए थे। अब सरकार बदल गई है।
वहीं जब तेजस्वी से कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच बन रही सिक्स लेन पुल निर्माण में हो रही देरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सरकार से पूछा जाना चाहिए। अब हम सरकार में नहीं हैं। बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव 2 दिसंबर 2020 को एक शादी में शामिल होने मोहनपुर आए थे। हालांकि तेजस्वी ने कोरोना काल में अपने क्षेत्र के लिए एक करोड़ की राशि दी थी।