तेजस्वी सहित RJD नेताओं ने विधानसभा से राजभवन तक निकाला मार्च, अग्निपथ योजना को वापस लेने की रखी मांग

Wednesday, Jun 22, 2022-12:12 PM (IST)

पटनाः तेजस्वी यादव सहित राजद के सदस्यों ने बिहार विधानसभा से पटना के राजभवन तक मार्च निकाला। साथ ही अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की।
PunjabKesari
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें किसी भी कीमत पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। हमने जो सवाल उठाए थे, उनका जवाब नहीं दिया जा रहा है। लोग बहुत परेशान हैं। अगर इन लोगों को अपने भविष्य के बारे में अनिश्चित महसूस करना है, तो वे सीमा की रक्षा कैसे करेंगे? 
PunjabKesari
वहीं बेतहाशा बेरोजगारी एवं सेना और युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाली #अग्निपथ योजना के विरुद्ध पैदल मार्च करते हुए माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static