तेजस्वी सहित RJD नेताओं ने विधानसभा से राजभवन तक निकाला मार्च, अग्निपथ योजना को वापस लेने की रखी मांग
Wednesday, Jun 22, 2022-12:12 PM (IST)
पटनाः तेजस्वी यादव सहित राजद के सदस्यों ने बिहार विधानसभा से पटना के राजभवन तक मार्च निकाला। साथ ही अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें किसी भी कीमत पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। हमने जो सवाल उठाए थे, उनका जवाब नहीं दिया जा रहा है। लोग बहुत परेशान हैं। अगर इन लोगों को अपने भविष्य के बारे में अनिश्चित महसूस करना है, तो वे सीमा की रक्षा कैसे करेंगे?
वहीं बेतहाशा बेरोजगारी एवं सेना और युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाली #अग्निपथ योजना के विरुद्ध पैदल मार्च करते हुए माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा।