तेजस्वी ने बताया ''16 वर्षों में बिहार का हाल'', कहा- गरीबी, अपराध में नंबर 1 तो शिक्षा, स्वास्थ्य में जीरो

11/29/2021 4:35:22 PM

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम के तौर पर अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौेके पर जहां जदयू में खुशी की लहर है। वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए 16 वर्षों में बिहार की स्थिति बताई है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "एनडीए के 16 वर्षों में बिहार गरीबी, अपराध, पलायन, कुपोषण, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और शिशु मृत्यु दर में नंबर-1 पर है। वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग-धंधों, औद्योगीकरण, IT और IT Parks, नौकरी-रोजगार देने में बिहार जीरो है।


बता दें कि हाल ही में जारी हुई नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को सबसे गरीब राज्य बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कुल 38 जिलों में 11 जिलों में अभी भी 60 फीसदी से ज्यादा लोग गरीब हैं। नीति आयोग के राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक को स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वहीं रिपोर्ट सामने आने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static