तेजस्वी का योगी सरकार पर निशाना, कहा- वह हिंदू-मुसलमान और बुलडोज़र में व्यस्त, युवा नौकरी के लिए बिहार आ रहे

Tuesday, Aug 29, 2023-11:30 AM (IST)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि हाल में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार शामिल हुए। बिहार में 10 लाख नौकरियों का वादा करने वाले राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि यह स्थिति पड़ोसी राज्य में भाजपा सरकार के ‘‘हिंदू-मुस्लिम और बुलडोजर में व्यस्त'' रहने का परिणाम है। 

"योगी सरकार हिंदू-मुस्लिम और बुलडोजर में व्यस्त"
बिहार में शिक्षक के एक लाख से अधिक पदों के लिए पिछले सप्ताह आयोजित परीक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें उत्तर प्रदेश से इतने सारे उम्मीदवारों को आते देखकर खुशी हुई। उनकी राज्य सरकार हिंदू-मुस्लिम और बुलडोजर में व्यस्त है। उनमें से कई दूसरे राज्यों से हैं, जिन्होंने अपनी किस्मत आजमाई थी।'' यादव की टिप्पणी में भाजपा की कथित सांप्रदायिक राजनीति के अलावा योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गलत काम के आरोपियों की संपत्तियों को व्यापक रूप से ध्वस्त करने पर भी निशाना साधा गया। 

सम्राट चौधरी के बयान को बताया ‘‘बकवास'' 
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के उस विवादास्पद बयान को ‘‘बकवास'' बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि आजादी 1947 में नहीं बल्कि तीन दशक बाद मिली थी जब जनता पार्टी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को अपदस्थ कर दिया था। पिता लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाजपा विरोधी ‘‘इंडिया'' गठबंधन की पिछली दो बैठकों में भाग लेने वाले तेजस्वी यादव ने कहा कि वह मुंबई में होने वाली अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं। वैसे उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार को इस गठबंधन का संयोजक बनाने जाने की चर्चा से जुडे सवाल को उन्होंने टाल दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static