Bihar Election 2025: VIP उम्मीदवार संतोष सहनी के चुनावी मैदान छोड़ने पर तेजस्वी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
Wednesday, Nov 05, 2025-12:46 PM (IST)
Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गौरा बौराम सीट से वीआईपी (VIP) उम्मीदवार द्वारा मैदान छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हम इस फैसले से अलग नहीं है।
पटना में पत्रकारों से बात करते तेजस्वी यादव ने कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती के अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उम्मीदवार संतोष सहनी (Santosh Sahani) के चुनावी दौड़ से हटने के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में, राजद नेता ने बिना विस्तार से बताए कहा, "यह उनका फैसला है, और हम इससे अलग नहीं हैं।"
यह भी पढ़ें- RJD के बागी उम्मीदवार का समर्थन करेगी VIP, बिहार की इस सीट पर सियासी उलटफेर...मुकेश सहनी ने अपने भाई को बैठाया
अफजल अली खान को समर्थन देगी VIP
बता दें कि दरभंगा जिले की गौरा बौराम सीट से वीआईपी उम्मीदवार संतोष सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार मोहम्मद अफजल अली खान को समर्थन देने की घोषणा की। इस बीच, राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि यह चुनाव राज्य में बदलाव लाने वाला होगा क्योंकि पार्टी ने बुनियादी मुद्दों पर ध्यान दिया है।
पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर मतदान 6 नवंबर (गुरुवार) को होगा। शेष 122 सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। 2025 के बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के बीच होगा।

