पिता को सजा होने के बाद तेजस्वी का रिएक्शन, बोले- हाईकोर्ट में लालू जी के पक्ष में होगा फैसला
Monday, Feb 21, 2022-03:29 PM (IST)

पटनाः बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के पांचवें मामले में पांच साल की सजा होने पर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में लालू जी के पक्ष में फैसला होगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि कोर्ट के फैसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हमने पहले भी कहा था कि ये कोई अंतिम फैसला नहीं है इसके ऊपर हाई कोर्ट में हमने इस मामले को रखा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हाई कोर्ट में लालू जी के पक्ष में फैसला होगा।
अविभाजित बिहार के अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले आरसी 47ए/96 में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सीबीआई की विशेष अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)सुप्रीमो लालू प्रसाद को पांच साल की सजा और 60 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है।