Bihar Election 2025: तेजस्वी ने फिर दोहराया रोजगार का वादा, कहा- महागठबंधन की सरकार बनते ही...

Sunday, Nov 09, 2025-10:34 AM (IST)

Bihar Election 2025: राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को नवादा के आईटीआई मैदान में एक रैली को संबोधित किया और जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर गठबंधन उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। 

"बिहार का हेलीकॉप्टर हमेशा आगे रहेगा"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए, यादव ने दावा किया कि उनके पीछे 30 हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार पीछे नहीं रहेगा और आरोप लगाया कि बाहरी लोग राज्य पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार का हेलीकॉप्टर हमेशा आगे रहेगा। उन्होंने प्रमुख वादों को दोहराया- अगर गठबंधन सरकार बनाता है तो हर घर में एक सरकारी नौकरी, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और पासी समुदाय को शराबबंदी कानून से छूट। उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य बिहार को बदलना है ताकि लोगों को रोज़गार के लिए पलायन न करना पड़े। 

तेजस्वी यादव ने नवादा में कौशल यादव, वारसलीगंज में अनीता देवी, हिसुआ में कांग्रेस उम्मीदवार नीतू सिंह, रजौली में पिंकी भारती और गोविंदपुर में पूर्णिमा यादव के लिए वोट मांगे। नवादा के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में यह उनकी पहली संयुक्त जनसभा थी। भीड़ को देखते हुए, यादव ने लोगों से चुपचाप लालटेन को वोट देने का आग्रह किया। इस बीच, समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static