बोचहां उपचुनाव में मिली जीत के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी, बोले- जनता ने BJP को जड़ा तमाचा
4/17/2022 5:36:49 PM
पटनाः बोचहां उपचुनाव में मिली जीत के राजद नेता तेजस्वी यादव आज पटना पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने बोचहां की जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है। इस जीत से बीजेपी और उसके साथी संबंधियों को जनता ने तमाचा जड़ा है।
साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस जीत से तो सबसे ज्यादा खुशी नीतीश जी को है जिस तरीके से तमाम ताकतों का इस्तेमाल करने के बाद भी हम लोग वहां 35 हजार से ज्यादा अंतराल से उस चुनाव को जीते हैं यह बताती है कि जनता ने हमारे ऊपर विश्वास किया है।
बता दें कि राजद के अमर पासवान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बेबी कुमारी को लगभग 36653 मतों के अंतर से पराजित किया है। राजद ने यह सीट विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से छीनी है। वीआईपी की प्रत्याशी गीता कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ताइवान से अमेरिकी विमान की उड़ान से भड़का चीन, कहा- क्षेत्र में शांति को खतरे में डाल रहा अमेरिका

चिदंबरम ने गर्भपात संबंधी अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के फैसले की आलोचना की

ब्रिटेन की ख़ुशी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का खिताब

धोखाधड़ी से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने भूमि संबंधी आंकड़े को पोर्टल पर डालना शुरू किया