तेजस्वी ने बिहार के बुजुर्गों से कर दिया बड़ा वादा, कहा- सत्ता में आए तो वृद्धा और सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 कर देंगे

Saturday, Dec 07, 2024-10:50 AM (IST)

बेगूसराय: तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तीसरे चरण की यात्रा को लेकर बेगूसराय में हैं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना हो या सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला पेंशन अभी सरकार ऐसी लाभार्थियों को 400 रुपये महीना पेंशन देती है। लेकिन हमारी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत हर महीने 1500 रुपये की पेंशन दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत भी हर महीने 1500 रुपये पेंशन दी जाएगी।

CM नीतीश पर कसा तंज
तेजस्वी ने इस दौरान एक बार फिर से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है। उनसे बिहार नहीं चल रहा है, वो थके हुए हैं। कुछ चंद अधिकारी और कुछ उनके आस पास रहने वाले लोग केवल उनके चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब मुख्यमंत्री को भाषण देने से भी मना कर दिया गया है। 

वहीं इससे पहले तेजस्वी यादव ने मुफ्त बिजली प्रदान करने को लेकर भी जनता से वादा किया था। उन्होंने कहा था कि हम सत्ता में आने पर बिलों को सही और 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static