तेजस्वी ने की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, कहा- केंद्र सरकार को रखना चाहिए अपना ओपिनियन
Thursday, Nov 23, 2023-02:27 PM (IST)
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वित्त मंत्री ने जो भी बातें रखी है, उनका सबका समर्थन है। हम लोग शुरू से ही मांग कर रहे थे कि राज्य के साथ पूरे देश में जातीय जनगणना हो। केन्द्र ने तो किया नहीं, लेकिन बिहार ने कर दिया, इसके लिए सीएम नीतीश कुमार की तारीफ हर तरफ से होनी चाहिए।
"अब हर वर्ग के लिए सीएम नीतीश करेंगे काम"
तेजस्वी यादव ने कहा बिहार के पास अपने लोगों का डाटा मौजूद हो गया है। सरकार अब इस डाटा के माध्यम से काम करेगी। बिहार में आरक्षण का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। 65 % की जगह अब 75% आरक्षण हो गया है। अब हर वर्ग के लिए सीएम नीतीश कुमार काम करेंगे। तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर बीजेपी ने साथ दिया है, इसलिए इस आरक्षण के दायरे को संविधान की 9वीं अनुसूची में डाले ताकि इस कानून पर कोई कानूनी पेंच न फंस सके।
"बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले"
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले यही मांग करते है। इस मांग पर केंद्र सरकार का क्या फैसला है, वो लोगों को बताना चाहिए।

