किरण भाई पटेल मामले में तेजस्वी का BJP पर हमला, कहा- जितनी जांच एजेंसियां, उन्हें विपक्ष के पीछे छोड़ दिया गया

3/18/2023 10:27:58 AM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गिरफ्तार किरण भाई पटेल को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने किरण भाई पटेल को बीजेपी का सदस्य बताया है। साथ ही उन्हेंने कहा कि जितनी जांच एजेंसियां हैं, उन्हें तो विपक्ष के नेताओं के पीछे छोड़ दिया गया है। 

तेजस्वी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को इसका ख्याल रखना चाहिए। किरण भाई पटेल के पास देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां होंगी, जो देश के लिए बड़े खतरे के समान है। तेजस्वी ने कहा कि गुजरात का रहने वाला व्यक्ति पीएमओ का स्पेशल सेक्रेटरी बनकर पूरे प्रोटोकॉल के साथ चार महीने तक जम्मू-कश्मीर में रहता है। फाइब स्टार होटल में रहने के साथ ही जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाती है। सुरक्षा से जुड़ी समीक्षा बैठकें भी करता है। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि देश और कश्मीर के बारे में जितनी जानकारी उसे लेनी होती है वह ले लेता है और सेना के अंतिम पोस्ट तक पहुंच जाता है और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगती है। इससे बड़ी सुरक्षा में चूक कोई नहीं हो सकती है। तेजस्वी ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है और इसे सुरक्षा एजेंसियों को देखना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static