Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव को मिली Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी, CRPF कमांडो करेंगे सुरक्षा

Sunday, Nov 09, 2025-07:49 AM (IST)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) के बीच RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को केंद्र सरकार ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा (Y+ Security Cover) प्रदान की है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद CRPF के कमांडो (CRPF Commandos) अब तेज प्रताप की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

Home Ministry का फैसला, Election के बीच मिली बढ़ी हुई सुरक्षा

सूत्रों के मुताबिक, Union Home Ministry ने तेज प्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय तब लिया जब सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) ने एक विशेष रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि तेज प्रताप की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है।

Security Agencies की रिपोर्ट के बाद बढ़ी सिक्योरिटी

जानकारी के अनुसार, Intelligence Bureau (IB) और अन्य एजेंसियों ने तेज प्रताप यादव की सुरक्षा पर विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी थी। तेज प्रताप ने भी हाल ही में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और MHA (Ministry of Home Affairs) से Y+ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की थी।

क्या होता है Y+ कैटेगरी सिक्योरिटी?

Y+ कैटेगरी सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षा कर्मी (11 Security Personnel) तैनात रहते हैं, जिनमें आर्म्ड कमांडो और पुलिस एस्कॉर्ट शामिल होते हैं। इसमें से 5 जवान घर की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं, जबकि बाकी जवान तीन शिफ्टों में 24x7 सिक्योरिटी कवर प्रदान करते हैं।

Election Campaign में लगातार सक्रिय हैं तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव इन दिनों Bihar Assembly Elections 2025 में पूरी तरह से सक्रिय हैं।
वे अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) की ओर से 40 से अधिक उम्मीदवारों (JJD Candidates) को मैदान में उतार चुके हैं।
तेज प्रताप खुद भी महुआ विधानसभा सीट (Mahua Constituency) से चुनाव लड़ रहे हैं और लगातार जनसभाएं व रोड शो कर रहे हैं।

Political Circles में तेज चर्चा

तेज प्रताप यादव को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में इस फैसले को लेकर जोरदार चर्चा शुरू हो गई है। कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह फैसला चुनावी माहौल में उनकी बढ़ती सक्रियता और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static