Bihar Election 2025: "कोई भी हमारा मुकाबला नहीं कर सकता": तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

Monday, Oct 27, 2025-11:22 AM (IST)

Bihar Election 2025: जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने आत्मविश्वास से लबरेज होकर कहा कि उन्हें महुआ के लोगों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।

तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आप सभी महुआ आकर देखें कि मुझे समर्थन मिल रहा है या नहीं। हमारा कोई मुकाबला नहीं कर सकता। कोई भी ब्लैकबोर्ड (पार्टी का चुनाव चिन्ह) के सामने खड़ा नहीं हो सकता। मुसलमानों को निशाना बनाने का माहौल नहीं बनाया जाना चाहिए। इस बीच, शुक्रवार को जेजेडी प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा कि मतदाता 6 नवंबर और 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे तय करेंगे और कहा कि 14 नवंबर को नतीजों की घोषणा के बाद कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी, यह समय तय करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का एजेंडा राज्य के लोगों के लिए काम करना है।

बिहार में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर तेज प्रताप यादव ने संवाददाताओं से कहा, "सब कुछ मतदाताओं के मूड पर निर्भर करता है। केवल समय ही बताएगा कि क्या होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static