Bihar Election 2025: बीजेपी के साथ जाएंगे तेज प्रताप? रवि किशन से मुलाकात में दिया बड़ा इशारा – बोले, हम दोनों टीका लगाते हैं!
Friday, Nov 07, 2025-09:29 PM (IST)
Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार से लौटते वक्त एक दिलचस्प नजारा पटना एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जब राजद नेता तेज प्रताप यादव और बीजेपी सांसद रवि किशन आमने-सामने आए। दोनों नेताओं की इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी। तेज प्रताप यादव ने इस मुलाकात को ‘दो भगवान के भक्तों की मुलाकात’ बताया और मुस्कराते हुए कहा – “हम भी टीका लगाते हैं, ये भी टीका लगाते हैं, ये भी विकास चाहते हैं और हम भी विकास चाहते हैं।”
इस दौरान तेज प्रताप ने एक बार फिर अपना स्टैंड दोहराया कि वे रोजगार देने वाले के साथ हैं। उन्होंने कहा, “हम पहले से कह रहे हैं, जो बेरोजगारी खत्म करेगा और युवाओं को रोजगार देगा, हम उसका समर्थन करेंगे।”
रवि किशन ने की तेज प्रताप की खुलकर तारीफ
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने तेज प्रताप को ‘दिल से बोलने वाला इंसान’ बताया और कहा कि वह भोलेनाथ के सच्चे भक्त हैं। उन्होंने कहा, “तेज प्रताप दिखावे से नहीं, दिल से बोलते हैं। भोलेनाथ की कृपा इन पर बनी रहे।”
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर रवि किशन का जवाब
जब पत्रकारों ने रवि किशन से पूछा कि क्या तेज प्रताप भविष्य में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “भाजपा में हर औघड़दानी और भोलेनाथ के भक्त का स्वागत है। जो निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करता है, उसे हमेशा साथ मिलता है।”
उन्होंने आगे कहा कि “अभी चुनाव का समय है, इसलिए इस पर ज्यादा बोलना ठीक नहीं। लेकिन अब बिहार पहले जैसा नहीं रहा — यह राज्य अब आंखों से सब कुछ पढ़ लेता है।”तेज प्रताप यादव और रवि किशन की यह मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इसे राजनीति से अलग ‘आध्यात्मिक जुड़ाव’ बता रहे हैं।

