बिहार विधानसभा चुनाव: तेजप्रताप को मिला RJD का सिंबल, ट्वीट कर लिखा- Miss you papa
Monday, Oct 12, 2020-11:24 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद के उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी पार्टी का सिंबल मिला। वहीं इस बार तेजप्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।
तेजप्रताप ने पार्टी का सिंबल प्राप्त करने के बाद ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के उपस्थिति में पिता लालू प्रसाद याद की तस्वीर को साक्षी बनाकर अपनी माता राबड़ी देवी से 140-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजद का सिंबल प्राप्त किया। तेजप्रताप ने आगे लिखा कि चुनाव के लिए जनमानस के विश्वास का कर्जदार रहूंगा, जय बिहार, Miss you papa
बता दें कि तेज प्रताप यादव 13 अक्टूबर को हसनपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने पिछली बार महुआ सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार उन्हें हसनपुर से उतारने का फैसला किया गया है।