VIDEO: ‘BJP की साजिश है, जनता सब देख रही’, Rahul Gandhi की सांसदी जाने पर BJP पर ''तेज’ का वार''
Saturday, Mar 25, 2023-12:12 PM (IST)
पटनाः मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है, जिसको लेकर अब कांग्रेस समेत सभी महागठबंधन के नेताओं में भारी नाराजगी है। राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त हो जाने के बाद बिहार सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप ने BJP को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जिस तरह न्यायालय में उन्हें सजा दी और लोकसभा से उनके सदस्यता समाप्त कर दी और लोगों को न्यायालय पर भरोसा है। न्यायालय से जरूर इंसाफ मिलेगा। साजिश के तहत कार्रवाई हुई है, जनता सब देख रही है।