कटिहारः स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूबने से किशोरी की मौत, दो लापता
Thursday, Aug 13, 2020-10:40 AM (IST)

कटिहारः बिहार में कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र में बुधवार को गंगा नदी में डूबकर एक किशोरी की मौत हो गई तथा दो अन्य लापता हो गई।
जानकारी के अनुसार, सिमराहा गांव की रहने वाली तीन किशोरी गांव के समीप से गुजरने वाली गंगा नदी में स्नान करने गई थी तभी नदी में तेज करेंट की वजह से असंतुलित हो गहरे पानी मे चली गई। मोहम्मद शाहजहां की पुत्री इशरत खातून( 15) का शव बरामद कर लिया गया है जबकि मोहम्मद इजरायल की दो पुत्री सितारा परवीन और गुलशन आरा लापता है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता किशोरियों की तलाश कर रही है।