भागलपुर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, हादसे में किशोर की दबकर मौत
Friday, Nov 27, 2020-02:00 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां के सनहौला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से एक किशोर की दबकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महियामा गांव निवासी टुनटुन यादव का पुत्र पीयूष कुमार (12) बालू लदे ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहा था तभी हनवारा-सनहौला मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में पीयूष की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) भेज दिया है।