Patna Crime: पटना में ग्रामीणों की झड़प के दौरान गोली लगने से किशोर की मौत, एक महिला घायल

Friday, Oct 04, 2024-10:40 AM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को ग्रामीणों के दो समूहों के बीच झड़प के दौरान गोली लगने से 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और 50 वर्षीय एक महिला घायल हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गोलू के रूप में हुई है। पटना सदर-2 के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सत्यकाम ने बताया, “घटना शाम करीब सात बजे हुई, जब गौरीचक थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में दो समूहों के बीच मामूली बात को लेकर झड़प हो गई।” उन्होंने बताया, “स्थानीय निवासियों के अनुसार, एक व्यक्ति ने अचानक प्रतिद्वंद्वी समूह पर गोली चला दी, जिसमें गोलू और महिला घायल हो गए। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाने से पहले ही गोलू की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।”

एसडीपीओ ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अधिकारियों ने हमलावर को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static