OMG! फर्जी प्रमाण पत्र पर 25 वर्ष तक नौकरी करता रहा शिक्षक, रिटायरमेंट के बाद पेंशन लेने पहुंचा तो हुआ खुलासा

5/13/2022 1:58:16 PM

मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले से शिक्षा विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करता रहा। इस बात का खुलासा तब हुआ जब शिक्षक रिटायर होने के बाद पेंशन सहित अन्य लाभांश के लिए विभाग के पास पहुंचा। यह फर्जीवाड़ा सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लोकेश राय ने बताया कि बरियारपुर गांव के अरविंद रविदास हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर जागीर में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर लगभग 20-25 वर्ष तक काम करते रहे। वहीं जब वह सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन लेने बोर्ड के पास पहुंचे तो फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। शिक्षक के पास सभी जरूरी कागजात फर्जी थे।

वहीं डीईओ के निर्देश पर शिक्षक अरविंद रविदास के खिलाफ शामपुर थाना में केस दर्ज किया गया है। डीईओ ने बताया कि फर्जी शिक्षक से पेंशन के अलावा संपूर्ण सेवाकाल में मिले वेतन की वसूली की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static