VIDEO: Bihar Board 10th Result 2023: टेलर मास्टर की बेटी ने किया कमाल, बनी पूरे प्रदेश में चौथी टॉपर
Saturday, Apr 01, 2023-12:51 PM (IST)
खगड़िया: बिहार बोर्ड(Bihar Board) की ओर से 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। टेलर मास्टर की बेटी नेहा प्रवीण(Taylor master's daughter Neha Praveen) ने पूरे बिहार में संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल किया है। नेहा प्रवीण अपनी इस सफलता का श्रेय पूरे परिवार को मान रही हैं। नेहा का यह भी कहना है कि उसकी सफलता में उसके टीचर का भी कम श्रेय नहीं है, जिन्होंने उसे पढ़ाने में भरपूर योगदान दिया है।