मनीष कश्यप को रिमांड पर ले गई तमिलनाडु पुलिस, बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा का फर्जी वीडियो किया था वायरल

Wednesday, Mar 29, 2023-11:06 AM (IST)

पटना: बिहार की एक विशेष अदालत ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित रूप से हुई हिंसा का फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को मदुरई में दर्ज एक मामले में पेशी के लिए ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पुलिस को सौंपने का आदेश दिया। वहीं तमिलनाडु पुलिस बुधवार की सुबह करीब 6:55 में मनीष कश्यप को कड़ी सुरक्षा के बीच बेउर जेल से तमिलनाडु ले गई।  

तमिलनाडु पुलिस को रिमांड पर सौंपने का दिया गया आदेश 
आर्थिक अपराध के विशेष न्यायाधीश आदि देव की अदालत में तमिलनाडु पुलिस ने मदुरई की एक अदालत से जारी वारंट पेश करते हुए ट्रांजिट रिमांड पर मदुरई की अदालत में हाजिर करने के लिए ले जाने की अनुमति मांगी थी। सुनवाई के बाद अदालत ने प्रार्थना स्वीकार करते हुए मनीष कश्यप को 21 मार्च 2023 तक मदुरई की अदालत में पेश करने के लिए तमिलनाडु पुलिस को ट्रांजिट रिमांड पर सौंपने का आदेश बेउर जेल के अधीक्षक को दिया।

क्या है मामला?
बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों पर हमले का फ़र्ज़ी वीडियो बनाया था और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था। वहीं मनीश कश्यप के खिलाफ़ तमिलनाडु पुलिस भी पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static