SVU टीम ने राजस्व कर्मी को घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोचा, इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत

Tuesday, Dec 03, 2024-12:35 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार अहले सुबह विशेष निगरानी इकाई की टीम ने राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है। वहीं राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 

जानकारी के अनुसार, यह राशि दाखिल-खारिज के काम के लिए मांगी गई थी। पकड़े गए राजस्व कर्मचारी की पहचान जसपाल कुमार के रूप में हुई है। दरअसल, मुजफ्फरपुर के मनियारी के रहने वाले नवीन कुमार चौधरी ने जमीन के दाखिल-खारिज के लिए आवेदन दिया था। इस काम को करने के एवज में कुढ़नी प्रखण्ड के अमरख के पंचायत राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार ने  20 हजार रूपए रिश्वत मांगी, जिसके बाद नवीन चौधरी ने राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार और सीओ अनिल कुमार संतोषी के खिलाफ इसकी शिकायत की थी।

वहीं, पटना से स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची और जाल बिछाकर आरोपी राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ पटना ले गई। इस मामले में विशेष निगरानी इकाई ने सीओ अनिल कुमार संतोषी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। दोनों को पटना के निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static