निलंबित IPS आदित्य कुमार के ठिकानों पर SVU की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

12/7/2022 12:03:03 PM

पटनाःबिहार के डीजीपी को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर फर्जी कॉल कर पैरवी कराने वाले गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी चल रही है। इनके पटना ,गाजियाबाद और मेरठ के ठिकानों पर एक साथ रेड जारी है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की गई है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। विशेष निगरानी इकाई की टीम बुधवार सुबह से पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार के पटना के सगुना मोर वासिकुंज अपार्टमेंट, गाज़ियाबाद के वसुंधरा और मेरठ के सुभास नगर मे एक साथ तलाशी ले रही है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने मामले की जानकारी दी।

PunjabKesari

बता दें कि आईपीएस आदित्य कुमार फर्जीवाड़ा मामले में फरार चल रहे हैं। आदित्य कुमार की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने भी शिकंजा कस दिया है। यूपी पुलिस के तरफ से एसआइटी का गठन किया गया था। वहीं आदित्य कुमार के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने एक करोड़ 37 लाख 18 हजार 114 रुपए के करीब आय से अधिक के मामले में एफआईआर दर्ज किया है।  

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static