सुशील मोदी का आरोप- राजनीतिक द्वेष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान लेना चाहती है कांग्रेस
Friday, Jan 07, 2022-12:36 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राजनीतिक द्वेष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान लेना चाहती है।
सुशील मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि जो लोग राजनीतिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परास्त नहीं कर पाए, वे देश के दुश्मनों के साथ सांठगांठ कर उनकी हत्या की साजिश करने पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इरादतन की गई सेंधमारी पर पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा ने चिंता व्यक्त की लेकिन सोनिया गांधी ने एक शब्द नहीं कहा।
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की चुप्पी खुद उस दल की मंशा बता रही है, जिसके नेता पाकिस्तान जाकर मोदी को हटाने की मदद मांग चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) ने कुछ संगठनों के रोड ब्लॉक करने के बारे में तीन बार राज्य की चन्नी सरकार को आगाह किया था।
मोदी ने कहा, 'क्या यह संयोग था कि 01, 03, और 04 जनवरी को भेजे गए एहतियाती प्रशासनिक निर्देशों को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया।' उन्होंने आरोप लगाया कि भिंडरावाला पैदा करने वाली कांग्रेस पंजाब को फिर से उग्रवाद में झोंकने की कोशिश कर रही है।