पटना: सुशील मोदी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, हजारों लोगों को मिला लाभ
Monday, Feb 10, 2025-12:16 PM (IST)
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी की स्मृति में पटना के दिनकर गोलंबर के निकट स्थित संस्कृत महाविद्यालय में रविवार को सुशील मोदी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सुशील मोदी के विशेष कार्य पदाधिकारी रहे सुनील कुमार वर्मा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।
इस चिकित्सा शिविर का लाभ समाज के वंचित वर्ग के लोगों को मिला। सुनील कुमार वर्मा ने आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सुशील मोदी हमेशा उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं और उन्होंने उनके जीवन पर गहरी छाप छोड़ी है। निशुल्क चिकित्सा शिविर की प्रेरणा सुनील को स्वर्गीय सुशील मोदी से मिली, जिन्होंने अपना जीवन वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित किया था। इस शिविर में 11 से अधिक विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए देश के प्रमुख चिकित्सकों की एक टीम को आमंत्रित किया गया था।