बोचहां उपचुनावः सुशील मोदी की जनता से अपील- BJP प्रत्याशी बेबी कुमारी को भारी मतों से बनाएं विजयी

4/12/2022 10:39:06 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने बोचहां विधानसभा क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मछुआरा समाज के लिए सर्वाधिक काम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के शासन में हुआ और वही बचे हुए कामों को पूरा कर सकती है।

सुशील मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि वर्ष 2025 तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चलाने का भाजपा-जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को जनादेश मिला हुआ है। अगले साढ़े तीन साल में इस क्षेत्र के बचे हुए काम भाजपा-जदयू सरकार ही पूरे कर सकती है। किसी अन्य दल को जनादेश नहीं है कि उनके कामों को पूरा कर सके।

भाजपा सांसद ने कहा कि मछुआरा समाज के लिए जो काम हुआ है वह 15 वर्षों के भाजपा-जदयू सरकार में ही हुआ है। उन्होंने कहा कि बेबी कुमारी का अधिकार बोचहां सीट पर बनता था क्योंकि निर्दलीय रहकर उन्होंने नौ बार के विधायक को हराया। वर्ष 2020 में गठबंधन में वह सीट दूसरे दल को चली गई। अब जब उप-चुनाव हो रहा है तो स्वाभाविक तौर पर बेबी कुमारी का इस सीट पर अधिकार बनता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static