सुपौल: हत्या के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sunday, Jan 31, 2021-05:52 PM (IST)

 

सुपौलः बिहार की सुपौल जिला पुलिस ने हत्या के दो अलग-अलग मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शनिवार को बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र के डाढी भवानीपुर के वार्ड 8 के रहने वाले वीरेन्द्र यादव वर्ष की अज्ञात लोगों ने गला दबाकर और चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

मृतक के पुत्र धर्मेंद्र यादव ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कराया था लेकिन मामले की जांच में सामने आए तथ्य चौंकाने वाले हैं। पिता कि हत्या की प्राथमिकि दर्ज करने बाला बेटा धर्मेंद्र ही हत्यारा निकला। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार धर्मेंद्र ने पिता की हत्या करने का अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसके पिता का एक महिला के साथ अवैध संबंध था और वह उसकी मां के साथ अक्सर मारपीट करता था। इससे तंग आकर उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पिता को अगवा कर उसकी हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static