CM के आरोपों का सुनील सिंह ने दिया जवाब, कहा - हम शाह से मिलने नहीं गए थे...मेरी ईमानदारी पर कोई शक नहीं कर सकता

Monday, Jul 10, 2023-05:45 PM (IST)

 Patna: महागठबंधन की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने राजद एमएलसी सुनील सिंह की जमकर क्लास लगा दी। बैठक के बाद सुनील सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से किनारा करते हुए कहा कि हम अमित शाह से मिलने नहीं गए थे। जो मीडिया वाले लोगों ने इस तरह से बात का बतंगड़ बनाया है।

"27 साल से हमने कई तूफान देखे हैं"
सुनील सिंह ने कहा कि मेरी ईमानदारी पर कोई शंका नहीं कर सकता है। 27 साल से हमने कई तूफान देखे हैं। चट्टान की तरह लालू जी के साथ हैं जब तक जिंदा है तब तक रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महागठबंधन के नेता है। हम लोगों के अभिभावक रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री के बातों का कैसे प्रतिकार कर सकते हैं। जो बोले हैं वह समझ से हमारे लिए आशीर्वाद है। हमको अपने पार्टी से मतलब है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमें किसी तरह का बयान देने के लिए मना कर दिया है।

आज बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शोक प्रस्ताव के बाद समाप्त हो गया। सत्र खत्म होने के बाद सेंट्रल हॉल में महागठबंधन की बैठक हुई। बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने सभी को एकजुट रहने का निर्देश दिया। वहीं इसके साथ ही नीतीश कुमार ने राजद एमएलसी सुनील सिंह को शांत रहने का निर्देश दिया।
दरअसल, सुनील सिंह पर कई केस चल रहे है, उस बात की चेतावनी दी गई। सीएम नीतीश ने कहा कि कौन-कौन बीजेपी के साथ है? कौन-कौन बीजेपी से लड़ना चाहता है यह सब हमको मालूम है। जो गलती कर रहे है और षड्यंत्र कर रहे, वह सब मुझे मालूम हैं। नीतीश ने महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में सुनील सिंह के साथ सभी को चेताया और कहा कि जिन्होंने आप को वोट दिया, उनको क्या जवाब देंगे? आप जीत कर किस चेहरे पर आए हैं, यह आप को याद रखना होगा। जो लोग दबाव डाल कर आप को बुला रहे है, सोच लीजिए जेल भी भिजवा सकते हैं।

सुनील सिंह, अजीत शर्मा, महेश्वर हजारी  सहित कई विधायक और एमएलसी नीतीश के रडार पर थे। सुनील सिंह से नीतीश ने कहा कि आपका सभी बयान देख रहा हूं। बीजेपी और बाकी लोग से कौन मिल रहा हैं? क्या तैयारी हो रही है, सब मालूम है? लालू परिवार के आप करीबी हैं। यह सब मत करिए। हमने आपको फोन तक लगाया था। सुनील सिंह ने कहा कि मुझे कोई फोन नहीं आया था। अगर मैं गलत हूं, तो जो आप कहे। बता दें कि महागठबंधन की इस बैठक में 14 तारीख के बाद नीतीश कुमार ने फिर बैठक बुलाई है। शिक्षक बहाली मामले पर विधायकों की शिकायत पर नीतीश ने भरोसा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static