NEET की परीक्षा देकर घर लौटी छात्रा की SKMCH में मौत, जांच रिपोर्ट में CORONA की पुष्टि

Wednesday, Sep 23, 2020-03:50 PM (IST)

 

मुजफ्फरपुरः बिहार में नीट (NEET) की परीक्षा देकर घर लौटी 20 वर्षीय छात्रा की एसकेएमसीएच (SKMCH) में इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच रिपोर्ट में छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं छात्रा के परिवार के अन्य 2 सदस्य भी कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं।

दरअसल, परीक्षा देकर लौटने के बाद ही छात्रा को पेट दर्द के साथ तेज बुखार की शिकायत हुई। इसी बीच संदेह होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाकर उसकी जांच करवाई गई। जहां एक तरफ छात्रा की कोरोना (Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, वहीं दूसरी तरफ उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया।

वहीं छात्रा के पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार के अन्य सदस्य के भी सैंपल लिए गए। जांच में छात्रा की छोटी बहन और एक बहन की पुत्री भी पॉजिटिव निकली है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static