"मेरी मां 2 दिन में मरने वाली है, मुझे छुट्टी दी जाए" बिहार में शिक्षकों के अजीबो-गरीब आवेदन पत्र हो रहे वायरल

Monday, Dec 05, 2022-03:00 PM (IST)

बांकाः सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कभी-कभी वीडियो में आपको कुछ नया देखने को मिलता है, जो ट्रेनिंग हो जाता है। फिलहाल ऐसा ही एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, बिहार के बांका जिले में शिक्षकों द्वारा अजीबोगरीब आवेदन पत्र देकर छुट्टी की मांग की जा रही है। कोई अपने आवेदन में लिख रहा है कि "मेरी मां 2 दिन में मरने वाली है, मुझे छुट्टी दी जाए" तो कोई शादी का खाना खाकर पेट खराब होगा, इसलिए छुट्टी मांग रहा है।

PunjabKesari

जानिए पूरा मामला
दरअसल, बिहार सरकार का शिक्षा विभाग किसी न किसी कारण से हर वक्त चर्चा में बना रहता है। वहीं अब बांका जिले के शिक्षक भविष्य में पेट खराब होने का ताे काेई शिक्षक भविष्य में होने वाले अपनी मां के निधन का व्यंगात्मक काेट कर अपने प्रधानाध्यापक को छुट्टी का आवेदन दे रहे हैं। जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा यह आदेश पारित किया गया था कि सामान्य स्थिति में शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों को अवकाश के 3 दिन पूर्व अवकाश का आवेदन देना अनिवार्य होगा। इस आदेश के उपरांत सभी शिक्षक चक्कर में पड़ गए कि भविष्य में होने वाली आकस्मिक घटनाओ का भला किसी को क्या पता। इसलिए शिक्षकों ने विरोध जताने का अनोखा तरीका निकाला और उनके द्वारा यह अनोखे पत्र लिखे जाने लगें।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर आवेदन वायरल
वहीं इसी के चलते धोरैया के एक शिक्षक अजय कुमार ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने लिखा कि मां बीमार है, 5 दिसंबर को मां का निधन हो जाएगा, इसलिए 6 एवं 7 दिसंबर की छुट्टी दी जाए। दूसरे ने आवेदन दिया है, ''4.से 5 दिसंबर तक मैं बीमार रहूंगा, इसलिए इस अवधि के लिए आकस्मिक अवकाश देने की कृपा करें.''। बता दें कि इस मामले में बांका के जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि आयुक्त के आदेश पर सीएल के संबंध में पत्र जारी किया गया है। इस पत्र का मतलब शिक्षकों को परेशान करना नहीं है। जरूरत पड़ने पर किसी का अवकाश रोका नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मामले को बेवजह तूल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static