रोहतास में कार के अदंर से मिले  2.89 करोड़ रुपए मूल्य के चोरी के ‘गैजेट'', पुलिस ने 5 आरोपी धर दबोचे

Saturday, Feb 08, 2025-09:05 AM (IST)

Rohtas News: बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एक टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने शुक्रवार को महंगे मोबाइल फोन समेत 2.89 करोड़ रुपये मूल्य के चोरी के ‘गैजेट' जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया । 

 271 आइफोन, एप्पल की 12 ‘स्मार्ट' घड़ियां एवं 35 ‘इयर बड'

पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार ने बताया कि ये अपराधी विजयवाड़ा के एक गोदाम से आइफोन, घड़ी और ‘ईयरबड' चोरी कर एक कार से पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ये अपराधी चोरी के 271 आइफोन, एप्पल की 12 ‘स्मार्ट' घड़ियां एवं 35 ‘इयर बड' लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए सामान का मूल्य 2.89 करोड़ रुपए है। 

पांच आरोपी गिरफ्तार 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से चार उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के है जबकि एक बिहार के अररिया जिला का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static