अब बिहार में नहीं होगी STET की परीक्षा, नीतीश सरकार ने लिया ये अहम फैसला
Wednesday, Jun 15, 2022-11:14 AM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने तत्काल प्रभाव से STET परीक्षा नहीं करवाने का निर्णय लिया है। इसे लेकर बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पत्र भी लिखा है।
बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को पत्र लिखकर कहा कि भारत सरकार द्वारा नियमित रूप से CTET परीक्षा करवाई जा रही है। इसलिए वर्तमान में विभाग द्वारा बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं करवाने का निर्णय लिया गया है।