सदन में बोले तेजस्वी- BJP जहां कहीं सत्ता में नहीं है, वहां वह अपने 3 ‘‘जमाई''''- ED, CBI और IT को भेजती है

Thursday, Aug 25, 2022-11:53 AM (IST)

 

पटनाः राजद के विभिन्न नेताओं के खिलाफ छापों से नाराज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग को ‘तीन जमाई' करार दिया, जिन्हें भाजपा उन राज्यों में भेजती है जहां वह सत्ता में नहीं है।

सदन के अंदर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का संबोधन इस प्रकार हैः-
# देश में जहां विपक्ष की सरकार है, वहां बीजेपी अपने 3 जमाई - सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को आगे कर देती है।
# जितने भी समाजवादी नेता है, सबको एक मंच पर आना होगा।
# सीबीआई ने गुरुग्राम के जिस मॉल पर छापेमारी की है, वह मेरा नहीं है, इसका उद्घाटन भाजपा सांसद ने किया।
# इस मॉल का उदघाटन बीजेपी के सांसद ने ही किया है। # बीजेपी के साथ राजा हरिश्चन्द्र नहीं तो आप भ्रष्टाचारी
# मेरे खिलाफ मुक़दमा हुआ क्या हुआ उसमें ... ये तो बताएं।
# जो रेल को मुनाफे में लाएगा उस पर केस होगा और जो रेल को बेचेगा उसका क्या
# 10 लाख करोड़ रुपया इनके मित्र को माफ कर दिया जाता है। इस पर भी जांच होनी चाहिए।
# हम लोग डरने वाले नहीं है। हम लोग बिहार के लोग हैं। दिल्ली वालों को बिहार अभी समझ में नहीं आ रहा है।
# बीजेपी का एक ही फॉर्मूला, जो डरेगा उसे डराओ, जो नहीं डरेगा, उसको खरीद लो।
# हम लोग जो खेत जोते हैं, उस पर फसल हमारा ही होगा, आपका नहीं।
# पूरा महागठबंधन नीतीश कुमार के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।
# हमारी जोड़ी धमाल मचाने वाली है।
# हमारी इनिंग ऐतिहासिक होगा। # पूरे देश में शायद ही ऐसा कोई परिवार होगा, जिसके माता-पिता दोनों मुख्यमंत्री बने और बेटा 2 बार उपमुख्यमंत्री बना।
# नीतीश कुमार जी सच्चे समाजवादी नेता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static