''अग्निपथ'' योजना के विरोध पर बोले तारकिशोर- इस योजना को शायद नौजवान सही तरीके से समझ नहीं पाए

Thursday, Jun 16, 2022-05:07 PM (IST)

 

 

पटनाः 'अग्निपथ' योजना के विरोध पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस योजना को शायद नौजवान सही तरीके से समझ नहीं पाए हैं,या कहीं न कहीं कोई भ्रम की स्थिति है, जिस कारण से समस्याएं उत्पन्न हो रही है लेकिन धीरे-धीरे ये भ्रम दूर होगा।

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मैं युवाओं से विरोध वापस लेने और योजना के सकारात्मक पहलुओं को समझने की कोशिश करने का अनुरोध करता हूं। आपके (युवा) जीवन में सेवा का अवसर आए इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारें गंभीर है।

बता दें कि बिहार को प्रत्येक जिले में अग्निपथ योजना का विरोध किया जा रहा है। हजारों छात्रों ने रेलवे ट्रैक और इंटरसिटी ट्रेन में आगजनी कर दी है। वहीं प्रदर्शन के चलते 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 5 रिशेड्यूल की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static