बंगलुरू में हाशिए पर रहेंगे नीतीश, कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर आ गईः सुशील मोदी

Tuesday, Jul 18, 2023-08:38 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता की पहली और दूसरी बैठक के बीच मात्र 24 दिनों के भीतर नीतीश कुमार हाशिए पर आ गए, शरद पवार की पार्टी टूट गई, कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर आ गई और बिहार-उत्तर प्रदेश में जीतन राम मांझी, ओम प्रकाश राजभर, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के राजग की ओर आने से विपक्ष कमजोर हुआ।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य मोदी ने बयान जारी कर कहा कि विपक्षी एकता की बंगलुरू बैठक में जिन आठ नए दलों के जुड़ने की बात कही जा रही है, उनमें चार केरल और चार तमिलनाडु के छोटे-छोटे दल हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के जिन दो राज्यों में भाजपा का प्रभाव बहुत कम है, वहां के इन चंद दलों के विपक्ष के साथ जुड़ने न जुड़ने से राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं। यह केवल परसेप्शन बनाने का खेल है। मोदी ने कहा कि अपना घर ठीक करने और टूट का घाव भरने में लगे शरद पवार बंगलुरू पहुचेंगे भी या नहीं, अभी कहना कठिन है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगलुरू बैठक में भाग लेंगी लेकिन सोनिया गांधी की दावत में शामिल न होकर एकता में पड़ी गांठें भी जाहिर करेंगी।

भाजपा सांसद ने कहा कि ये वही ममता दीदी हैं, जिनके पश्चिम बंगाल में हाल के पंचायत चुनाव में भाजपा ही नहीं, कांग्रेस-माकपा के भी दर्जनों कार्यकर्ताओं की हत्या हुई, लेकिन किसी विपक्षी नेता को लोकतंत्र की हत्या नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के नाम पर केवल भाजपा-विरोध की राजनीति हो रही है। सब अपना-अपना भ्रष्टाचार और परिवारवादी पार्टी का अस्तित्व बचाने में लगे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static