कोरोना से महायुद्ध में सरकार तत्पर, लोग भी कोविड नियमों का करें पालनः सुशील मोदी

4/13/2021 1:30:56 PM

 

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने राज्य की जनता से अपने जीवन और परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड नियमों का पालन करने में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की अपील की है। साथ ही कहा कि कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें हर संभव उपाय कर रही हैं।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें हर संभव उपाय कर रही हैं, लेकिन मास्क और दो गज दूरी का सख्ती से पालन करना आम आदमी की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के विरुद्ध दूसरे महायुद्ध की शुरुआत बिहार में पहले दिन 2 लाख से ज्यादा लोगों के टीकाकरण से हुई है।

वहीं भाजपा सांसद ने कहा कि राज्य सरकार ने पटना एम्स को कोविड-समर्पित अस्पताल बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इस बीच केंद्र ने देश की जरूरतों को ध्यान में रख कर रेमडेसिवियर इंजेक्शन के निर्यात पर रोक लगा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static