Lalu-Nitish की सोनिया से मुलाकात पर बोले नित्यानंद- नीतीश दर-दर घूम रहे हैं, ऐसे उनके दिन आ गए हैं

Sunday, Sep 25, 2022-01:15 PM (IST)

 

पटनाः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लालू यादव और नीतीश कुमार की सोनिया गांधी से मुलाकात करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दर-दर घूम रहे हैं, ऐसे उनके दिन आ गए हैं।

नित्यानंद राय ने कहा कि शिवानंद तिवारी जी कह रहे हैं कि वे आश्रम बना लें। उनके लोग ही उनका अपमान कर रहे हैं। बिहार की जनता समझ गई है कि उन्होंने लोगों के साथ गलत किया है।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव 25 सितंबर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static