सदन में तेजस्वी के हस्तक्षेप करने पर बोले नीतीश- आपको हमने गोद में खेलाया है, थोड़ा सुन लीजिए..
Wednesday, Feb 24, 2021-12:55 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौर में बिहार में अपराध तेजी से बढ़ा है। वहीं तेजस्वी यादव की और से लगातार हस्तक्षेप करने पर नीतीश कुमार ने कहा कि आपको हमने गोद में खेलाया है, थोड़ा सुन लीजिए।
तेजस्वी यादव ने आंकड़ों की मदद से दावा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में आपराधिक घटनाओं में कमी आई थी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के दौर में बिहार में अपराध तेजी से बढ़ा है। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि इतिहास में बिहार ने इतनी ढीली सरकार नहीं देखी होगी। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में अपनी बात रखी, लेकिन इस दौरान तेजस्वी यादव बार-बार अपनी सीट से उठकर बिजली दरों जैसे मुद्दों पर नीतीश कुमार को टोकते रहे। इसके बाद नीतीश कुमार ने सदन में जवाब देते हुए तेजस्वी यादव से कहा कि आपको हमने गोद में खेलाया है, थोड़ा सुन लीजिए।
बता दें कि नीतीश कुमार कोरोना काल में बिहार में की गई टेस्टिंग पर अपनी बात रख रहे थे, लेकिन इस दौरान तेजस्वी यादव की ओर से हस्तक्षेप किया जा रहा था। वे लगातार कुछ पूछने या टिप्पणी करने की कोशिश कर रहे थे।