PM की अध्यक्षता में होने वाली राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल नहीं होने पर CM नीतीश ने कही ये बात
Wednesday, Dec 28, 2022-01:06 PM (IST)

पटनाः 30 दिसंबर को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल नहीं होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
पटना के पार्क संख्या 31, सेक्टर एपीसी कॉलोनी में आयोजित स्वर्गीय अरुण जेटली जी की जयंती कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने भाग लिया। इसके पश्चात उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछली बार बैठक में सुशील मोदी गए थे क्योंकि उनके पास ही वो विभाग था। इस बार विभाग तेजस्वी यादव के पास है, इसलिए मैंने इनसे आग्रह किया है।
सीएम नीतीश 5 जनवरी से शुरु करेंगे अपनी यात्रा
सीएम नीतीश ने अपनी यात्रा को लेकर कहा कि वह 5 जनवरी से अपनी यात्रा शुरू करेंगे। आजकल में मेरी तैयारी पूरी कर ली जाएगी। समाज के हर तबके के लोगों से मुलाकात करेंगे बात करेंगे।
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने कही ये बात
वहीं कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन लोगो की वजह से थोड़ा बढ़ा है। सब जगह जांच का इंतजाम किया जा रहा है। लोगों को अगर किसी तरीके की तकलीफ होगी तो उनके ट्रीटमेंट के लिए पूरी तैयारी है।