नीतीश कुमार सफलतापूर्वक बिहार सरकार चला रहे हैं, मैं उनके साथ हूंः मुकेश साहनी
Thursday, Jan 20, 2022-12:32 PM (IST)

पटनाः बिहार की एनडीए सरकार में शामिल वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सफलतापूर्वक बिहार सरकार चला रहे हैं और मैं उनके साथ हूं। अगर भाजपा को कोई दिक्कत है तो वे वॉकआउट कर सकते हैं।
मुकेश साहनी ने कहा कि मैं लालू जी का अनुयायी हूं और तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई जैसे हैं। जिस दिन आम सहमति बन जाएगी हम साथ राजनीति करेंगे। वहीं इससे पहले राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी बुधवार रात अचानक वीआईपी प्रमुख एवं बिहार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के यहां सरकारी आवास पर मिलने पहुंचे। दोनों के नेताओं के बीच तकरीबन एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है।
बता दें कि मंत्री मुकेश सहनी फिलहाल भाजपा से नाराज चल रहे है। राजद की ओर से उन्हें पार्टी के साथ आने का निमंत्रण पहले ही दिया जा चुका है। साहनी एनडीए के साथ जाने से पूर्व मुख्य विपक्षी राजद नीत महागठबंधन में शामिल थे।